इंदौर(ईन्यूज एमपी)_. आबकारी विभाग द्रारा अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत इंदौर में तीन अलग-अलग स्थानों पर आबकारी विभाग ने तीन दोपहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली। इसमें लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। आरोपितों को भी आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।विभाग की टीम ने गश्त के दौरान शक होने पर संयोगितागंज में दोपहिया वाहन को रोका। इसकी तलाशी लेने पर एक बैग में 100 पाव (दो पेटी) देशी शराब प्लेन जब्त की गई। अवैध परिवहन करने के मामले में शिवम पिता कमल किशोर निवासी ब्रह्मबाग कालोनी को पकड़ा। उससे वाहन और शराब जब्त की गई।,इसी तरह काछी मोहल्ला में गश्त के दौरान आरोपित प्रवीण पिता भीमराव ऊके को दोपहिया से दो पेटी बीयर व दो पेटी देशी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। उस पर आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई। वहीं पीथमपुर निवासी शिवम को रोककर तलाशी ली गई तो उसके दोपहिया वाहन में एक पेटी देशी मदिरा प्लेन रखी मिली। शराब जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।