enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतगणना दिवस को सुबह 7 बजे खोला जाएगा स्ट्रांग रूम, अभ्यर्थियों को दी गई सूचना...

मतगणना दिवस को सुबह 7 बजे खोला जाएगा स्ट्रांग रूम, अभ्यर्थियों को दी गई सूचना...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने जानकारी देकर बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना दिनांक 04.06.2024 को पूर्व से नियत है। मतगणना दिनांक 04.06.2024 को 11-सीधी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के पुराना भवन में विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट कक्ष क्रमांक 09 एवं 10, 77-सीधी कक्ष क्रमांक 13 एवं 14, 78-सिहावल कक्ष क्रमांक 15 एवं 16 तथा 82 धौहनी के लिए कक्ष क्रमांक 17 एवं 18 को मतगणना कराये जाने हेतु ईव्हीएम स्ट्रांग रूम प्रातः 7 बजे खोला जाना है। इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूप प्रातः 6 बजे खोला जाना नियत किया गया है। उपरोक्त के संबंध में समस्त अभ्यर्थी को सूचित किया गया है कि वह स्वयं अथवा अपने किसी प्रतिनिधि व निर्वाचन अभिकर्ता को नियत दिनांक व नियत समय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार