सीधी (ईन्यूज एमपी) - जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के महुआर स्थित रामनगर केवटान बस्ती में 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट की बीती रात अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। काशी प्रसाद रोज़ की तरह अपने घर के बाहर पोर्च में चारपाई पर सो रहे थे, जब आधी रात के समय उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। रात लगभग 1 बजे, छत पर सो रहा नाती विकास केवट जब पानी पीने नीचे आया तो उसने अपने दादा के चारपाई के नीचे कुछ लाल रंग का द्रव्य देखा। नजदीक जाकर उसने पाया कि दादा की गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से वार किए गए थे। घबराए विकास ने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही अमिलिया थाना पुलिस और सिहावल पुलिस चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूतों को इकट्ठा किया और फिंगरप्रिंट की जांच की, जबकि डॉग स्क्वायड ने हमलावर का सुराग तलाशने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है, और जांच जारी है।