भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश को नए मुख्य सचिव के रूप में आईएएस अनुराग जैन मिल गए हैं। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अनुराग जैन यह पदभार संभालेंगे। अनुराग जैन 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं, और उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा। जैन की नियुक्ति के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, और संभावना है कि अक्टूबर से अनुराग जैन अपने नए पद का चार्ज संभाल लेंगे। सरकार ने जैन की नियुक्ति को वरिष्ठता और उनके व्यापक अनुभव के आधार पर किया है, जिससे कोई अन्य अफसर सुपरसीड नहीं होगा। अनुराग जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पसंद माने जाते हैं, और उनकी नियुक्ति की चर्चा पिछले नौ महीने से चल रही थी। मुख्यमंत्री और जैन की मुलाकात दिल्ली स्थित एमपी भवन में हुई थी, जहां से यह चर्चा और तेज हो गई थी। अनुराग जैन: प्रोफाइल और उपलब्धियां 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन भोपाल सहित कई जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक (ऑनर्स) किया है और अमेरिका की सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी से 2005 में लोक प्रशासन में एमए की डिग्री हासिल की है। जैन 2020 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे थे। वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी संयुक्त सचिव रह चुके हैं। जैन ने प्रधानमंत्री जन धन योजना को बनाने और लागू करने में अहम भूमिका निभाई थी। 2023 में उन्हें प्रधानमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस में 11 मेडल जीते हैं और क्रिकेट और टेबल टेनिस के भी शौकीन हैं। मध्य प्रदेश में सचिव के पद पर रहते हुए अनुराग जैन ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी गारंटी एक्ट लागू करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे बाद में अन्य राज्यों ने भी अपनाया। इसके अलावा, जैन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अपनी सेवाओं के दौरान राज्य की ई-रेडीनेस रिपोर्ट में मध्य प्रदेश की रैंकिंग को