enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

इंदौर(ईन्यूज एमपी)-- मध्‍य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि सभी कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा।

इस बढ़ोतरी के बाद प्रदेश में सभी कर्मचारियो (MP DA Hike news) को 50 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता (Government Employee DA Hike) 1 जनवरी 2024 से मान्‍य होगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी (Da Hike On Diwali) को इस पर बधाई दी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा 46% महंगाई भत्ता वित्त विभाग के प्रतिपत्र के माध्यम से 14 मार्च 2024 को स्वीकृत (Good news for Government Employee) किया गया था।

इस भत्ते की दर को एक जुलाई 2023 से प्रभावी किया गया था और एरियर राशि का भुगतान किस्तों में किया गया। उन्होंने बताया कि सभी शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (DA Hike by 4%) 50% की दर से दिया जाएगा। भले ही अभी अक्टूबर चल रहा हो, लेकिन यह भत्ता 1 जनवरी से लागू किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment