भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश की मोहन सरकार 12 मार्च को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। सरकार इस बजट में गौवंश संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, झुग्गीमुक्त शहर, धार्मिक पर्यटन और औद्योगिक नीति जैसे अहम मुद्दों पर खास ध्यान देने वाली है। बजट की बड़ी बातें: ✅ 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है बजट ✅ गौवंश संरक्षण और धार्मिक पर्यटन को मिल सकता है बड़ा फंड ✅ झुग्गी मुक्त शहर के लिए नई योजनाओं की घोषणा संभव ✅ औद्योगिक विकास और निवेश को मिलेगा बढ़ावा ✅ मोहन कैबिनेट अगले 10 दिनों में बजट को देगी मंजूरी बजट सत्र की तैयारियां पूरी! सरकार ने बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट को विधानसभा में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि मोहन सरकार इस बजट में जनहित और विकास की दिशा में बड़े ऐलान कर सकती है। अब देखना यह होगा कि सरकार के पहले बजट से जनता को क्या उम्मीदें पूरी होती हैं और किन योजनाओं को ज्यादा तवज्जो दी जाती है!