enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्रालयीन कर्मचारी उतरे मैदान में, आज करेंगे हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

मंत्रालयीन कर्मचारी उतरे मैदान में, आज करेंगे हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के मंत्रालयीन कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपनाया है। कर्मचारियों ने पदोन्नति, समयमान वेतनमान, उच्च पदनाम, सचिवालय भत्ता, चिकित्सा बीमा और आउटसोर्सिंग सहित कई मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है।

आज मंत्रालय के बाहर 1 नंबर गेट पर कर्मचारी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे। उनका कहना है कि पिछले 9 वर्षों से पदोन्नति रुकी हुई है और सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके पहले भी कर्मचारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे। सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share:

Leave a Comment