भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश सरकार ने बीते 15 दिनों में दूसरी बार 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। मंगलवार को रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से यह राशि बाजार से उधार ली गई। इससे पहले 18 फरवरी को भी सरकार ने इतनी ही रकम का कर्ज लिया था। सरकार ने यह कर्ज 2,000 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में उठाया है। इस नए कर्ज के साथ, मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार अब तक 47 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। कर्ज के बढ़ते आंकड़े: इस साल अब तक कुल 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार ने 41 हजार करोड़ का कर्ज पहले ही बाजार से उठाया था। अब यह राशि बढ़कर 47 हजार करोड़ रुपये हो गई है। मार्च 2024 की स्थिति में प्रदेश पर कुल कर्ज 3.75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। राज्य की लगातार बढ़ती कर्ज़दारी ने वित्तीय विशेषज्ञों और विपक्ष को चिंतित कर दिया है। सवाल उठ रहा है कि क्या यह उधारी राज्य की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ डालेगी या सरकार के पास इसे चुकाने की ठोस रणनीति है?