भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): होली पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मध्यप्रदेश से 10 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को त्योहार के दौरान सफर में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। भोपाल रेल मंडल की खास पहल त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीट मिलना किसी चुनौती से कम नहीं होता। यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल ने कई स्टेशनों से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। रीवा के लिए चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें होली के दौरान रीवा जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने विशेष रूप से 4 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। आरक्षण की सुविधा उपलब्ध यात्री इन विशेष ट्रेनों के लिए अपने टिकट नजदीकी आरक्षण केंद्र या आईआरसीटीसी की ऑनलाइन सेवा के माध्यम से बुक कर सकते हैं। रेलवे के इस फैसले से त्योहार पर घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ से बचते हुए आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।