सीधी, 04 सितम्बर 2025। जिलेवासियों की सुरक्षा व्यवस्था और त्वरित आपात सेवा को और मजबूत करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने पुलिस लाइन परिसर से डायल 112 सेवा के 19 नए एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों के लिए रवाना किया। यह वाहन पुलिस मुख्यालय द्वारा सीधी जिले को विशेष रूप से आवंटित किए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, निरीक्षक देवेंद्र सिंह (रेडियो शाखा), वाहन शाखा प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश साकेत सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन नवीन एफआरवी वाहनों को इस तरह तैयार किया गया है कि सिर्फ 112 डायल करने पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड – तीनों सुविधाएं एक ही वाहन से उपलब्ध होंगी।* इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम और लाइव कैमरा लगे हैं, जिससे कंट्रोल रूम को हर पल की लोकेशन और घटनास्थल का दृश्य उपलब्ध रहेगा। साथ ही बॉडी वार्न कैमरा और डैश कैमरा के जरिए पुलिस कार्रवाई में पारदर्शिता और जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के लिए वाहनों में *फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर उपलब्ध हैं, वहीं अग्निशमन यंत्र आगजनी की स्थिति में त्वरित राहत कार्य में मदद करेंगे। जनसुरक्षा को नई गति एसपी डॉ. वर्मा ने बताया कि इन वाहनों के आने से जिले में नागरिकों को *तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता* उपलब्ध होगी। यह पहल न केवल आपात स्थितियों में मददगार साबित होगी, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी और मजबूत करेगी।