enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत – पिता घायल

दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत – पिता घायल

सिंगरौली।
जिले में कोल परिवहन से जुड़े भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को परसौना–बरगवां मार्ग पर हुए भीषण हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्राम मोखा निवासी 20 वर्षीय आर्यन शाह अपने पिता और भाई के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वे राजा सरई पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए।

ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर जाम
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी फैलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस बल मौके पर
सूचना मिलते ही बरगवां समेत आसपास के थानों का पुलिस बल और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर हालात काबू में करने का प्रयास किया।

शोक में डूबा परिवार
आर्यन शाह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे को लेकर शोक का माहौल है।

Share:

Leave a Comment