सिंगरौली हवाई पट्टी के व्यावहारिकता और ओएलएस सर्वे के लिए 89 लाख की स्वीकृति, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के प्रयास लाए रंग भोपाल/सिंगरौली। विंध्य क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से लंबित सिंगरौली हवाई पट्टी के विस्तार और विकास की दिशा में अब ठोस कदम बढ़ चुका है। मध्यप्रदेश शासन ने सिंगरौली हवाई पट्टी की व्यावहारिकता (Feasibility) और ओब्स्टैकल लिमिटेशन सर्वे (OLS Survey) के लिए 89 लाख 1 हजार 566 रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। सांसद के प्रयास से मिली बड़ी सफलता सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने लगातार पहल करते हुए केंद्रीय विमानन मंत्री और मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों से भेंट की थी। उनके आग्रह पर ही यह सर्वेक्षण प्रस्ताव स्वीकृत हुआ और अब यह प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है। अगला चरण विमानन संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को पत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार, AAI के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बहु-समवर्गीय टीम सिंगरौली पहुंचेगी और हवाई पट्टी का व्यावहारिकता अध्ययन एवं मूलभूत ओएलएस सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। विंध्य क्षेत्र को मिलेगा लाभ विशेषज्ञों का मानना है कि हवाई पट्टी का विकास होने से न केवल सिंगरौली बल्कि पूरे विंध्य अंचल को सीधा लाभ मिलेगा। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की मंशा है कि छोटे शहर भी हवाई सेवा से जुड़ें। सिंगरौली हवाई पट्टी का विस्तार इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।