नेपाल हिंसा की लपटें भारत की सीमा तक, अलर्ट पर एसएसबी और पुलिस नई दिल्ली नेपाल में सरकार विरोधी आंदोलन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है और इसकी आंच अब भारत की सीमाओं तक महसूस की जा रही है। नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और आम लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है। बिहार सीमा पर तनाव मंगलवार को नेपाल से आए प्रदर्शनकारी बिहार के गलगलिया बॉर्डर तक पहुंच गए और आगजनी की। मौके पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। किशनगंज एसपी सागर कुमार और एसएसबी ने हालात पर नियंत्रण के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला। यूपी और बंगाल की सीमाएं सील उत्तर प्रदेश के सोनौली, ठूठीबारी, बढ़नी, खुनुआ और ककरहवा बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। नेपाल हिंसा का असर श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर जिलों में देखा जा रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी हालात बिगड़े। सिलीगुड़ी से सटे कांकरभीट्टा और भद्रपुर में आंदोलनकारियों ने सरकारी दफ्तरों में आगजनी की। एसएसबी की 41वीं वाहिनी और सिलीगुड़ी फ्रंटियर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पर्यटकों और आम लोगों पर रोक नेपाल सीमा से लगे इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। स्थानीय लोगों को भी सिर्फ जरूरत पड़ने पर, पहचान और पूछताछ के बाद ही सीमा पार करने की इजाजत दी जा रही है। दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी बॉर्डर पर नाका चेकिंग, डॉग स्क्वाड और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उत्तराखंड की सीमाओं पर कड़ी निगरानी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त गश्त शुरू कर दी है। काली नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन हालात पर नजर रखने के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश की देखरेख में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: * 0522-2390257 * 0522-2724010 * 9454401674 (व्हाट्सएप सहित) ये नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। 👉 कुल मिलाकर, नेपाल की हिंसा अब भारत की सीमा पर दस्तक दे चुकी है। सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रशासनिक तैयारी से हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन तनाव की स्थिति ने सीमावर्ती लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है।