enewsmp.com
Home देश-दुनिया 62 करोड़ भारतीय करते है खुले में शौच

62 करोड़ भारतीय करते है खुले में शौच

डिजिटल इनडिया ?-------इस देश मे 62 करोण लोग खुले मे शौच करते है ।यहा पूछना आबसयक इसलिये है कि "डिजिटल इनडिया "ऐसे लोगो के लिये कया 'डिजिटल टायलेट 'लाने जा रहा है ?कया डिजीटल इडिया डिजीटल सेकसुअर इकयुलिटी भी लाने जा रही है वलर्ड इकनामिक फोरम की रिपोर्ट जिसके बारे मे भारत को 114 वे सथान मे रखा गया है ? भारत मे 36 करोण लोग निरछर है और 10 प्रतिषत परिवारो मे एक भी साक्षर नही है ।सिक्षा का अधिकार अधिनियम का भी देश के केवल 8% सकूलो मे पालन हो रहा है ।कया संघ -भाजपा का 'डिजीटल इनडिया 'ऐसे अभागो और हतभागो के लिये "डिजीटल लिटरेसी ' भी लाने जा रही है ? 'एसोचैम 'की रिपोर्ट बताती है कि महगायी के कारण आम आदमी अपनी रसोई के बजट मे 40% कटौती करने को मजबूर हुआ है।भुखमरी की हालत यह कि 50- 60 % किसान आबादी भूखे सोने को मजबूर है । महगायी और कृषि संकट मिलकर अर्थवयबसथा की हालत बिगड रहीहै।इस डिजीटल इडिया के पास इन भूखे लोगो को राहत देने के लिये कोई 'डिजीटल ब्रड 'है ? दुनिया के समसत निरधनतम लोगो का 35% भारत मे ही निवास करता है ।देश मे 10अरव डालर के नकली दवा वयापार पर डिजीटल इनडिया रोक लगा पाये गी ?यह भी सपसट करना चाहू गा कि भारत मे रहने बाले उन 36 करोण से जयादा लोगो की कया सथिति होगी ,जो महीनो मे 1000 रुपये भी खर्च करने की औकात नही रखते है ।फिर भी डिजीटल इनडिया ???

Share:

Leave a Comment