(ईन्यूज़एमपी)-धार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ नही दिलाने व अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर एक सहायक विकास विस्तार अधिकारी सहित 06 सचिव, सरपंच व ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनमें जनपद पंचायत धार के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री सतीष दुबे, जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत सिलकुंआ के सचिव श्री राजेन्द्र पाटीदार, जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत धरावरा के सचिव श्री ओमप्रकाश निक्कम, जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत बरखेडा के तत्कालीन व ग्राम पंचायत देवीखेडा के वर्तमान सचिव श्री कैलाश गिरवाल, जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत शिवसिंगपुरा के सचिव श्री अमृतलाल गेहलोत, जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत सिलकुंआ के ग्राम रोजगार सहायक श्री मुकेश अजाले तथा जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत शिवसिंगपुरा के सरपंच श्री राजाराम भंवर शामिल है। श्री चौधरी ने बताया कि उक्त सहायक विकास विस्तार, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाने, शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को नही दिलाने, पदीय दायित्वों के विपरित कार्य किए जाने तथा अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने पर नोटिस जारी किए है। उक्त संबंधितों को तीन दिवस में समच में उपस्थित होकर अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।