enewsmp.com
Home सियासत रीवा के वकीलों की मांग को ने.प्र.अजय सिंह ने बताया न्यायोचित, बोले: मुख्यमंत्री को करवाएंगे अवगत

रीवा के वकीलों की मांग को ने.प्र.अजय सिंह ने बताया न्यायोचित, बोले: मुख्यमंत्री को करवाएंगे अवगत

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने रीवा में कोठी कंपाउड में स्थित न्यायालीन भवन को निज हितों के लिए अन्यत्र स्थानांतरित करने पर वकीलों के विरोध को न्यायोचित ठहराते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिला अदालत को यथा स्थान ही रहने दिया जाए अथवा उसके समीप ही नया न्यायालय भवन बनाया जाएं।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि उपरोक्त मांग को लेकर पिछले डेढ़ साल से 10 हजार से अधिक अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। न्यायालीन कार्य ठप्प रहने से नागरिकों को बेहद परेशानी हो रही है, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जिद के साथ न्यायालीन भवन को शैक्षिक परिसर के समीप स्थानांतरित करने का कोई औचित्य नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि शैक्षिक परिसर में कन्या छात्रावास एवं बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने जाते हैं। इससे वहां काफी अप्रिय स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन जिद छोड़कर वकीलों की मांग को माने और आम जनता को राहत पंहुचाएं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे।

Share:

Leave a Comment