enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश BJP विधायक के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती....

BJP विधायक के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में खंडवा विधानसभा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। न्यायमूर्ति मोहम्मद फहीम अनवर की एकलपीठ ने खंडवा विधानसभा चुनाव में उपयोग की गई अविवादित ईवीएम लोकसभा चुनाव के लिए मुक्त करने का आदेश दिया है। एकलपीठ ने विवादित ईवीएम को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।

खंडवा विधानसभा से कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी कुंदन मालवीय की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा एजुकेशन सोसायटी में अध्यक्ष हैं, यह लाभ का पद है। मतगणना के दौरान फॉर्म 17 सी में अज्ञापक जानकारी नहीं भरी गई है। चुनाव आयोग के प्रोफार्मा में कई जानकारी नहीं भरी गई हैं।

अधिवक्ता वेदप्रकाश नेमा और विभा पाठक ने कहा कि चुनाव में कई प्रकार की गड़बड़ी हुई है। इसलिए चुनाव को निरस्त किया जाए। वहीं चुनाव आयोग के अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठ ने आवेदन दायर कर अविवादित ईवीएम मुक्त करने का अनुरोध किया। एकलपीठ ने खंडवा विधानसभा चुनाव में उपयोग की गई अविवादित ईवीएम लोकसभा चुनाव के लिए मुक्त करने का आदेश दिया है।

Share:

Leave a Comment