enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रेडक्रास में सेवाधर्म की कोई सीमायें नहीं- डॉ शर्मा।

रेडक्रास में सेवाधर्म की कोई सीमायें नहीं- डॉ शर्मा।

सतना (ईन्यूज एमपी)- विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर बुधवार को चंद्राशय नीमी में मानवता को जीवित रखने की थीम को लेकर वृद्धजनों की देखभाल एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृद्धजनों के बीच आयोजित रेडक्रास दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना के साथ सेवाधर्म निभाने वाले रेडक्रास सोसायटी में परोपकार और पीड़ित मानवता की सेवा की कोई सीमायें नहीं है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन दिलीप अरोरा, सचिव रेडक्रास डॉ अरुण त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, आजीवन सदस्य हरिओम गुप्ता, शुभकरण पटेल के अलावा अशोक प्रताप सिंह, रमाकांत द्विवेदी, रविशंकर गौरी सहित बुजुर्गजन उपस्थित रहे। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने सर्वप्रथम रेडक्रास के संस्थापक जॉन हेनरी ड्यूनैंट के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला, प्रदेश, देश से लेकर विश्व स्तर पर भी अग्रणी संस्था रही है। वाइस चेयरमैन दिलीप अरोरा ने ईशवंदना प्रस्तुत करने के साथ ही कहा कि पिछले 30 सालों से लगातार रेडक्रास सोसायटी से जुड़कर जिले के अलावा बाढ़ग्रस्त इलाकों में अन्य जिले में भी सेवा कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। रेडक्रास की निर्धारित थीम ‘मानवता को जीवित रखना’ विषय पर अशोक प्रताप सिंह ने व्याख्यान दिया। संस्था के सचिव डॉ अरुण त्रिवेदी ने जिला रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम में उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ नरेंद्र शर्मा ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ मनसुख मांडवीय द्वारा हस्ताक्षरित आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र हरिओम गुप्ता और शुभकरण पटेल को प्रदान किया। रेडक्रास समिति द्वारा चंद्राशय नीमी के निवासरत वृद्धजनों को फल वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत द्विवेदी ने किया

Share:

Leave a Comment