enewsmp.com
Home खेल मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर

मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर

दिल्ली(ईन्यूज एमपी) - आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होना है। मगर उससे पहले मुंबई इंडियंस को करारा झटका लगा है। यह झटका तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिया है। चोट से जूझ रहे सूर्या का आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना तय है।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव का मंगलवार को फिटनेस टेस्ट था। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में दाएं हाथ का बल्लेबाज लीग के आधे मुकाबलों से बाहर हो सकता है। मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।सूर्यकुमार का अगला फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को होगा। अगर उन्होंने टेस्ट पास नहीं किया तो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में संभाली थी कप्तानी
सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम की कमान संभाली थी। उन्हें इस दौरान टखने पर चोट लग गई थी। इस कारण अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। यादव की सर्जरी जर्मनी में हुई थी। अब उन्हें वापसी के लिए एनसीए से मंजूरी लेनी होगी।

Share:

Leave a Comment