enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश नवगठित जिले मऊगंज में नए तरीके से खुलेंगी 12 से ज्यादा उचित मूल की दुकानें, 11 सितंबर तक सेल्समेन बनने का मौका.....

नवगठित जिले मऊगंज में नए तरीके से खुलेंगी 12 से ज्यादा उचित मूल की दुकानें, 11 सितंबर तक सेल्समेन बनने का मौका.....

मऊगंज (ईन्यूज एमपी)-मऊगंज जिले में 11 सितंबर तक सेल्समैन बनने का मौका है। ऐसे में बिना समय गवाए फटाफट फार्म भरें। बताया गया कि हनुमना ब्लॉक की रिक्त उचित मूल्य की दुकानों के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन पत्र 11 सितंबर को शाम 5 बजे तक बुलाए गए है। अपील की गई है कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय हनुमना में आवेदन लेकर जाएं। जिससे पात्र संस्थाओं को खाद्यान्न वितरण का कार्य मिल सके।

मिली जानकारी के अनुसार बिछरहटा समिति अंतर्गत फूलबजरंग सिंह, चंदेह, बहुती, पहपखार, देवरा खाद्यान्न दुकान के लिए आवेदन मंगाया है। वहीं पटेहरा समिति अंतर्गत देवरा रमकुड़वा खाद्यान्न दुकान में आवेदन कर सकते है। इसी तरह पहाड़ी समिति अंतर्गत रमनगरी, ठुर्रिहा, दादर पश्चिम एवं महौता खाद्यान्न दुकान खाली है।

हटवा समिति अंतर्गत पतुलखी छत्रपाल, कौवाढान, हटवा निर्भयनाथ एवं हटवा चक नं. एक खाद्यान्न दुकान, टटिहरा समिति अंतर्गत ढावा तिवरियान खाद्यान्न दुकान, हर्दी समिति अन्तर्गत बधैया खाद्यान्न दुकान, करकचहा समिति अन्तर्गत अतरैला एवं बसिगड़ा खाद्यान्न दुकान के लिए आवेदन मंगाया गया है।

इसी तरह पांती समिति अन्तर्गत बरही खाद्यान्न दुकान, लोढी समिति अन्तर्गत दादर पूर्वी खाद्यान्न दुकान, कैलाशपुर समिति अन्तर्गत बामनगढ़ खाद्यान्न दुकान और अटरिया समिति अन्तर्गत बिझौली गहरवारन, बिझौली शुक्लान एवं बढ़ैया खाद्यान्न दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

Share:

Leave a Comment