enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, केंद्र सरकार ने जनता को दी राहत।

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, केंद्र सरकार ने जनता को दी राहत।

इंदौर(ईन्यूज एमपी) - केन्द्री मंत्री हरिदीप पुरी ने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, उस समय विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई। हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया। उसके बाद भी 1973 के बाद आये पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम।भारत इकलौता ऐसा देश था जहाँ पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए।हमने जहाँ से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीज़लऔर गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं।

Share:

Leave a Comment