enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 12वीं राजनीति, रसायन के पर्चे में नकल करते पकड़ाए तीन परीक्षार्थी।

12वीं राजनीति, रसायन के पर्चे में नकल करते पकड़ाए तीन परीक्षार्थी।

छत्तीसगढ़(ईन्यूज एमपी) - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज आयोजित बोर्ड की परीक्षा में गुरूवार को12वीं की राजनीति, रसायन, लेखाशास्त्र, फसल उत्पादन विषय विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में तीन विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। परीक्षा में पंजीकृत 12255 में से 11992 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बोर्ड परीक्षा की शुरूआत एक मार्च से हो गई है। परीक्षा के लिए जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय न उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। इसके अलावा सभी ब्लाक स्तर पर भी बीईओ और अन्य अधिकारियों की उड़दस्ता टीम बनाई गई है। परीक्षा के दौरान पूरे समय तीन घंटे तक बैठने के लिए अलग अलग विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 12वीं की राजनीति, रसायन, लेखाशास्त्र, फसल उत्पादन विषय की परीक्षा में जिले के कुल पंजीकृत 12255 मे से 11992 विद्यार्थी शामिल हुए।जबकि 263 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने पामगढ़ ब्लाक के शासकीय उमावि मेंउ में दो एवं महंत लाल दास उमावि शिवरीनारायण में एक परीक्षाथी कोनकल करतेपकड़ा। इस तरह तीन नकल प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अकलतरा में 1689, बलौदा विकासखण्ड में 1439, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 2304, नवागढ़ विकासखण्ड में 4004, पामगढ़ विकासखण्ड में 2556 परीक्षार्थी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment