enewsmp.com
Home खेल अगर पाकिस्तान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराके लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाता है तो भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है: राजीव शुक्ला

अगर पाकिस्तान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराके लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाता है तो भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है: राजीव शुक्ला

कराची : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह घरेलू सीरीज यूएई में खेलने की जगह अपने देश खेल के लिहाज से सुरक्षित बनाए।


शुक्ला ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा, 'अगर पाकिस्तान यूएई में खेलना जारी रखेगा तो उसके क्रिकेट को धीरे-धीरे नुकसान उठाना पड़ेगा। लाहौर को आसानी से सुरक्षित स्थल बनाया जा सकता है।'

उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान स्टेडियम के नजदीक टीम होटल बनाकर और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराके लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाता है तो भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं है।'

शुक्ला ने स्पष्ट किया कि भारत तभी लाहौर में खेलने का इच्छुक है जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को सुरक्षा का आश्वासन दे और अन्य सदस्य बोर्ड को भी वहां खेलने में कोई आपत्ति नहीं हो।

उन्होंने कहा, 'अगर लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाया जाता है तो सभी वहां जाकर खेलेंगे।' पिछले साल दोनों बोर्ड के बीच हुए सहमति पत्र के बारे में याद दिलाने पर शुक्ला ने स्वीकार किया कि एमओयू है लेकिन साथ ही कहा कि इस पर तब हस्ताक्षर हुए जब आईसीसी और बीसीसीआई के अध्यक्ष कोई और थे।

Share:

Leave a Comment