कटनी(ईन्यूज़ एमपी): राज्य शासन के संशोधित आदेश के बाद 2012 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी नीलांबर मिश्रा ने सोमवार को कटनी के अपर कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। वे पन्ना जिले से स्थानांतरित होकर कटनी पहुंचे हैं। मिश्रा के स्थानांतरण को लेकर प्रारंभिक आदेश 4 अगस्त को जारी हुआ था, जिसमें उन्हें पन्ना से अनूपपुर भेजा गया था और और प्रशासन की ओर से उन्हें नवागत अपर कलेक्टर के रूप में पदभार संभालने की जानकारी भी साझा की थी। लेकिन 22 अगस्त को सामान्य प्रशासन विभाग ने पूर्व आदेश में संशोधन कर दिया और मिश्र को अनूपपुर के स्थान पर कटनी जिले का अपर कलेक्टर पदस्थ कर दिया। कई जिलों में दे चुके हैं सेवाएँ: नीलांबर मिश्रा ने अपनी सेवाएँ सतना, उमरिया और सीधी जैसे जिलों में भी दी हैं। इन जिलों में उन्होंने विकास योजनाओं, प्रशासनिक कार्यों और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। पन्ना में अपर कलेक्टर रहते हुए उन्होंने राजस्व और विकास कार्यों को पारदर्शिता और तत्परता से निपटाने की छवि बनाई। कटनी के नवनियुक्त अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा की गिनती तेज-तर्रार और परिणाममुखी प्रशासनिक अधिकारियों में होती है। वे अपनी सख्त कार्यशैली और जनसुनवाई की सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। जहां भी पदस्थ रहे हैं, वहां उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कड़ी निगरानी रखी है। उनके नेतृत्व में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्ध कार्यवाही को प्राथमिकता दी जाती रही है। कटनी में पदभार ग्रहण करने के साथ ही अब जिले में उनसे त्वरित निर्णय क्षमता और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।