सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने फरार आरोपी ग्राम ताला थाना मझौली के पिंटू रावत पिता रामपाल रावत की गिरफतारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। श्री नायक ने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफतार करेगा या गिरफतारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सकेंगी ईनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।