सीधी, 05 जुलाई 2025: भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत जिले में भी सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना के तहत 2 किलोवाट तक की क्षमता वाले घरेलू सोलर पैनल पर ₹30,000 तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक पर ₹78,000 तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि एक किलोवाट सोलर पैनल से सालाना 1300 यूनिट बिजली उत्पन्न होती है। नेट मीटरिंग के माध्यम से उपभोक्ता ग्रिड से जुड़कर अतिरिक्त बिजली बेच सकते हैं। इस योजना से बिजली बिल में 30 से 70 प्रतिशत तक की कमी संभव है। योजना का लाभ लेने हेतु pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या स्मार्ट बिजली ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। चयनित वेंडरों से प्रतिस्पर्धी दरों पर पैनल लगवाए जाएं।