enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की मेडिकल बुलेटिन जारी , क्या कहते हैं आंकड़े .....

सीधी जिले की मेडिकल बुलेटिन जारी , क्या कहते हैं आंकड़े .....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पूरे देश में फैली करोना महामारी के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है साथ ही प्रशासन द्वारा दिन प्रतिदिन किए जा रहे प्रयासों को सूचीबद्ध किया जा रहा है एवं किसी भी तरह के अफवाह से बचने हेतु प्रतिदिन टोटल लाक डाउन बुलेटिन जारी की जा रही है आइए देखते हैं क्या कहते हैं अब तक के आंकड़े वर्तमान में जिले की क्या स्थिति है और क्या क्या प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान में जिले में टोटल लाक डाउन है इस दौरान विगत दिवस तक कुल 14171 स्क्रीनिंग की जा चुकी है आज दिनांक को 554 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है इस प्रकार कुल 14716 की स्क्रीनिंग अब तक की जा चुकी है, बाहर से आए कुल 2997 मजदूर हैं जिनमें से 1647 कफ एवं खांसी से पीड़ित है। जिला अस्पताल में सर्दी और खांसी से पीड़ित कुल 3406 मरीज कल दिनांक तक रहे हैं जबकि आज दिनांक को 35 नए मरीज जिला अस्पताल में पहुंचे हैं। सर्दी खासी के 3406 मरीजों का होम क्वॉरेंटाइन किया गया है अब तक कुल कोविड-19 के 5 सैंपल जिले में लिए गए हैं जो सभी नेगेटिव हैं साथ ही जिले में अब तक करोना का एक भी मरीज पाज़िटिव नहीं पाया गया है
जिले में कुल नान कांटेक्ट थर्मामीटर की संख्या 15 है

सीधी जिले में कुल 25 राहत शिविर हैं जिनमें 1035 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है जिन्हें कल तक 3453 फ्री फूडपैक का वितरण किया गया था जबकि आज दिनांक को 4120 फ्री फूड का वितरण किया जा चुका है जिले में पूर्ण लाक डाउन का उल्लंघन करने पर अब तक दो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है।

महामारी के कारण अब तक इसके बचाव हेतु एन आर एल एम द्वारा 50575 व एनजीओ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 19888 मास्क का निर्माण किया जा चुका है इसी प्रकार कोरोनावायरस से जंग हेतु जिले के 6 दानदाताओं द्वारा अब तक 18 लख रुपए का दान दिया जा चुका है, लोगों को कोरोना से बचाव हेतु एनआर एल एम द्वारा 22850 व एनजीओ एवं अन्य के मार्फत 1974 साबुन का वितरण किया जा चुका है जिले में 400 बोतल सैनिटाइजर के हैं वही होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम के 400 बाटल उपलब्ध है।

Share:

Leave a Comment