enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: जनसुनवाई में 161 शिकायतें सुनी गईं, अधिकारियों को समयसीमा में समाधान के निर्देश

सीधी: जनसुनवाई में 161 शिकायतें सुनी गईं, अधिकारियों को समयसीमा में समाधान के निर्देश

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों से आए 161 नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर समन्वय कर समस्या की वास्तविक स्थिति जानी और तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को संवेदनशीलता से लें और निर्धारित समय सीमा में उनका समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक हितग्राही को समाधान की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए।

जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर एस.पी. मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े रहे और अपने-अपने क्षेत्रों की शिकायतों पर फीडबैक दिया।

Share:

Leave a Comment