enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *मध्यप्रदेश का एक ऐसा GRS जिसने किया अनोखा...*

*मध्यप्रदेश का एक ऐसा GRS जिसने किया अनोखा...*

सीधी (ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के सीधी के एक रोजगार संहायक ने अनोखा कार्विय करके एक मिशाल पेश की है । आइये जाने क्या है अनोखा ।
रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत जमुनिहां नम्बर 2 में पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक रमेश कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिहां नम्बर 2 के अति गरीब बेसहारा परिवारों को मास्क एवं साबुन का वितरण निशुल्क किया गया एवं सभी ग्राम वासियों को इस द्वारा समझाइश दी गई कि सुरक्षा ही बचाव है एक मीटर की दूरी बनाए रखें दिन में कई बार साबुन से हाथ दुआएं और अपने गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी हमें एवं प्रशासन को दें जिससे ग्राम पंचायत में करोना जैसे महामारी का बचाव किया जा सके हमारे देश में यह महामारी इतनी तेज है फैल रही है कि इससे बचना केवल एक मीटर की दूरी एबम बार बार साबुन से हाथ धोना साफ सफाई रखना ही एकमात्र बचाव का साधन है जान है तो जहान है हम अपनी जान की रक्षक स्वयम कर सकते हैं और अगर हम अपने हाथ में अपनी जान की रक्षा करने का अधिकार रखते हैं तो इससे बड़ा कुछ नहीं है साफ-सफाई ही हमारे बचाव का सबसे बड़ा साधन है और दूरी बनाए रखना सबसे बड़ी बात यह है कि हम को विशेष तौर से दूरी बनाए रखना एवं भीड़ में बिल्कुल नहीं जाना है जहां भीड़ एकत्रित होती है वहां प्रशासन को सूचना देना है और बाहर से जो भी लोग आए थे जितना 18 मार्च के बाद जितने भी लोग हमारे यहां आए हैं अगर किसी प्रकार की जानकारी होती है उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर देना सुनिश्चित करें यही आपके सबसे बड़ी सुरक्षा है और यही बीमारी से बचाव का साधक भी है जिसमे मेरा द्रारा खुद मस्क की सिलाई अपने हाथो से करके लोगो को बितरित किया ।

Share:

Leave a Comment