enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कोरोना से बचने हेतु गांवों में फैलाई जा रही जागरुकता, बांटे गए मास्क, साबुन व सेनेटाइजर*

*कोरोना से बचने हेतु गांवों में फैलाई जा रही जागरुकता, बांटे गए मास्क, साबुन व सेनेटाइजर*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोरोना दुनिया पर कहर बरपा रहा है आज दुनिया के बड़े बड़े देश अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं ऐसे में भारत ने सही समय पर लाकडाउन करके अपने देश के नागरिकों को बहुत हद तक सुरक्षित रखा है इस दिशा में समाजसेवी प्रबुद्ध वर्ग कर्मचारी सभी मिलकर जन जागरूकता के माध्यम से कोरोना की जंग से जीतने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं गांव में भी लोग मास्क सैनिटाइजर साबुन इत्यादि का वितरण करके कोरोना जैसे महामारी के बारे में लोगों को बता रहे हैं जिससे आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत हो और इस महामारी को गांव में फैलने से रोका जा सके क्योंकि जब बड़े-बड़े शहरों में जहां शिक्षित और प्रशिक्षित लोग रहते हैं वहां के हालात खराब है और लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं ऐसी स्थिति में अगर यह महामारी गांव में फैलती है तो फिर इससे बचना बड़ा मुश्किल हो जाएगा इस दिशा में रामपुर नैकिन जनपद के ग्राम भुइयांडोल में समाजसेवी और कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रोहित मिश्रा द्वारा मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव रोजगार सहायक सहित अन्य ग्रामीण जन बड़ी संख्या अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए एवं जन जागरूकता के दौरान कोरोना से बचने के उपाय को सुने और आत्मसात किए

Share:

Leave a Comment