enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सर्दी, खाँसी, बुखार होने पर लोगों से बनायें दूरी,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सचिव को करें सूचित.....

सर्दी, खाँसी, बुखार होने पर लोगों से बनायें दूरी,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सचिव को करें सूचित.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीधी जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खाँसी या बुखार की समस्या है, तो वह तत्काल इसकी जानकारी अपने क्षेत्र की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका या सचिव को उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को अपने घर के सदस्यों तथा अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखनी है। यदि उक्त कर्मचारियों द्वारा तत्काल सहायता नहीं उपलब्ध करायी जाती है तो वे जानकारी जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम 07822-297521 या 07822-250123 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ। आपका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उपचार किया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले के बाहर से आए व्यक्तियों को विशेष सावधानी रखने तथा घर पर ही अनिवार्य रुप से 14 दिनों के लिए सेल्फ़ क्वारेंटाईन में रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि घर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, तो प्रशासन इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ करेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने भीलवाड़ा राजस्थान, नागपुर महाराष्ट्र, सूरत गुजरात, इंदौर, जबलपुर आदि स्थानों से आए जिले वासियों को विशेष सावधानी रखने तथा प्रशासन को जानकारी देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग अनिवार्य है। आपकी तथा आपके परिजनों के हित के लिए समय से जानकारी उपलब्ध कराना तथा निर्देशों का पालन अनिवार्य है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके प्रियजनों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अतः कोरोना से जंग में प्रशासन की मदद करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें।

Share:

Leave a Comment