enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड पहुंचे एसडीएम , तहसीलदार, जरूरतमंदों को बांटे लंच पैकेट व राशन*

*भुईमाड पहुंचे एसडीएम , तहसीलदार, जरूरतमंदों को बांटे लंच पैकेट व राशन*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- कुशमी एसडीएम आर के सिन्हा एवं तहसीलदार लवलेश मिश्रा बुधवार को अपने क्षेत्रीय अधिकारी के साथ भुईमाड क्षेत्र पहुंचे, जहां पर चार पंचायतों का निरीक्षण किया जिसमें सोनगढ़, गैवटा,भुईमाड, केशलार टोटल चार पंचायत मे निरीक्षण किया, जहां सोंनगढ पंचायत पहुंचे, सचिव पंचायत मे उपास्थित नहीं होने पर नराजगी जाहिर की, और गैवटा प्रभारी सचिव को निर्देश दिए की तीन दिन के अंदर गैवटा पूरे पंचायत में मास्क वितरण करने को कहा हैं, और वही कुछ व्यक्तियों को लंच वितरण किया, तो वहीं कुछ जरूरत मंद लोगों को राशन भी प्रदान किये हैं,और वही भुईमाड पंहुचे और लोगों को लंच पैकेट वितरण किया, तो केशलार पंचायत में पंहुचे और लंच वितरण किया, साथ ही मास्क एवं साबुन के लिए सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिऐ हैं कि पंचायत में मास्क एवं साबुन वितरण करें, साथ ही गरीब परिवारों को राशन वितरण करने के निर्देश दिए, और एसडीएम ने कहा कि हम आगे भी जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण करवाने के लिए हम पूरी तरह तैयार है, कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा एसडीएम साहब ने कहा हमारी पहली प्रथामिकता रहेगी, साथ ही अमरोला सेल्समैन राजेश कुमार गुप्ता भी मास्क एवं साबुन, बिस्कुट वितरण किया, साथ ही आम जनमानस से घर पर रहकर लाकडाउन का पालन करने की अपील की हैं। एवं भुईमाड थाने भी पहुंचे और थाना के स्टाफ से लाकडाउन का सस्ती से पालन करवाने के लिए बोला है,

साथ ही कुशमी क्षेत्र के जितेंद्र गुप्ता, गोतरा क्षेत्र के (इन्दप्रकाश गुप्ता छोटे गुप्ता,) रामानुज पनाडिया लोगों ने भी ग्रामीण अंचल में लांच पैकेट एवं राशन वितरण किया गया,

Share:

Leave a Comment