enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *लॉक डाउन में दीनदयाल रसोई गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है-- इंद्र शरण*

*लॉक डाउन में दीनदयाल रसोई गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है-- इंद्र शरण*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र शरण सिंह चौहान द्वारा लॉक डाउन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गरीबों, बेसहारा, मजदूर,निर्धन व निराश्रितो के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में दीनदयाल रसोई प्रारंभ की गई है, जो गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
*जिले में कोई भूखा न रहे - केदारनाथ*
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न व्यवसायियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल रसोई में स्वादिष्ट भोजन देने का कार्य निरंतर चालू है। आज से इस पुनीत कार्य में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भी सहयोग प्रदान किया है। विधायक श्री शुक्ला ने अपना सहयोग अनवरत रूप से आगे भी जारी रखने की बात कही है। श्री शुक्ला ने कहा कि जिले में एक भी व्यक्ति भूखा प्यासा ना रहे इसकी चिंता भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं, जो धन्यवाद के पात्र हैं। दीनदयाल रसोई में सैकड़ों लोग स्वादिष्ट भोजन कर भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूर रमापति उनकी पत्नी और बच्चों सहित दीनदयाल रसोई में स्वादिष्ट भोजन करते हुए इसे महान कार्य और आयोजकों के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उपेन्द्र सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान, डॉ मनोज मिश्रा ,पूर्व नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, बद्री मिश्रा,अमित सोनी, गुरुदत्त शरण शुक्ला, मुनिराज विश्वकर्मा, विक्रांत सोनी, राहुल वर्मा, पुनीत त्रिपाठी, उत्तरा वर्मा, रमेश सिंह गहरवार, ऋषि प्रधान, मोनू सिंह, संदीप सिंह, नीरज सिंह, सुखसागर तिवारी, राजेश मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment