enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद हरकत में आई भुईमाड़ पुलिस, कडाई से करा रही लाकडाउन का पालन*

*कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद हरकत में आई भुईमाड़ पुलिस, कडाई से करा रही लाकडाउन का पालन*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के भुईमाड़ थाना क्षेत्र के पड़ोसी थाना कुशमी थाना क्षेत्र के देवार्थ नौढिया गाँव मे एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद भुईमाड़ पुलिस और भी कडाई से ड्यूटी कर रही है, जिसमें लोगों से मास्क लगाने को लगातार बोला जा रहा है,एवं बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलने तथा दुकानदारों एवं किस्योक संचालकों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने को कहा जा रहा है, इसी के साथ लाकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भम्रण जारी है, उसी के साथ भुईमाड़ क्षेत्र मे बहार से आनें बाले श्रमिकों के सम्बंध में तत्काल सूचना देने की अपील की जा रही है, एवं श्रमिकों को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही है, आपको बता दें कि भुईमाड़ थाना ग्रामीण इलाकों में आता हैं, तथा सीधी सिगंरौली बार्डर पर सोनगढ नाके पुलिस तैनात हैं, उसी के साथ छत्तीसगढ़ बार्डर के हिसाब से केशलार मे पुलिस,नाकें पर मौजूद रह कर लगातार ड्यूटी कर रही हैं एवं प्रत्येक वाहन की चेकिंग कर रही है, आपको बता दें कि भुईमाड़ पुलिस बैकों के किस्योक सेंटरों मे जुटने बाली भीड़ के हिसाब से भी ड्यूटी कर रही है, साथ ही नियम का उल्लंघन करने बालों को कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा रही हैं,

Share:

Leave a Comment