enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में प्रशासनिक सर्जरी शुरू , दर्जन भर नपेंगें अधिकारी ....?

सीधी में प्रशासनिक सर्जरी शुरू , दर्जन भर नपेंगें अधिकारी ....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों जिले में घटे घटनाक्रमों के बाद अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिले में प्रशासनिक सर्जरी का श्री गणेश हो चुका है, और विगत दिनों हुए कुछ अधिकारियो के तबादलों ने ये भी बात स्पष्ट कर दी है, कि अब जिले में प्रशासनिक कसावट शुरू हो गयी है और अभी तो ये आगाज मात्र है, जिले से बहार जाने वाले अधिकारियो कि सूची बकायदे तैयार हो रही है और जल्द ही जिले में नई या फिर सुधरी हुई टीम देखने को मिलेगी जिन अधिकारियो में निकम्मेपन व मनमानी के भूत ने घर कर लिया था अब उनके भूत भगाने की तैयारी करीब करीब हो चुकी है और जल्द ही उस पर कार्य भी होगा |

कहते है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती और समय अच्छा हो या बुरा बदलता जरूर है, समय समय की बात है कि कल तक जो सत्ता में था आज सत्ताहीन है और जो कल सत्ताहीन था आज सत्तासीन है, और उन सब के बीच आपसी सुलह भी हो जायेगी लेकिन उन अधिकारियो का क्या होगा जो समय आने के साथ ही मद में चूर हो गए थे और आम जनमानस के साथ साथ ऐसे लोगो कि भी अवहेलना व अनदेखी करने लगे थे जो कंही न कंही जिले के मजबूत स्तंभों में सुमार है और सत्ता रहे या न रहे उनके तेवर में कभी परिवर्तन नही हुआ और नित जनसेवा के भाव से कार्यरत रहे फिर भले ही उनके कार्य से आंशिक विरोधाभास रहा हो, पर मूल भावना तो जनसेवा या राजनीति ही रही है और यंही कारण है कि अब जिले से जाने वालो के नाम का खाका तैयार हो गया है और जल्द ही उन सब कि बिदाई भी हो ही जायेगी|

Share:

Leave a Comment