enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक विश्वामित्र पाठक ने ली समीक्षा, अफसरों को दी सख्त हिदायत

विधायक विश्वामित्र पाठक ने ली समीक्षा, अफसरों को दी सख्त हिदायत

सिहावल (ईन्यूज़ एमपी): सिहावल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की धीमी रफ्तार पर अब लगाम कसने की तैयारी है। क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने सोमवार को जनपद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि “हर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और समय सीमा में पूरा किया जाए। योजनाओं का लाभ एक भी पात्र व्यक्ति से वंचित न रहे।”

बैठक में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बिगड़े हैंडपंप तुरंत ठीक कराने को कहा गया। जल निगम को पाइप लाइन और पानी की टंकियों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

जनपद की योजनाओं में "एक बगिया मां के नाम" योजना का जिक्र करते हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन और बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। अस्पतालों और आंगनबाड़ियों में शौचालय और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

सहकारिता विभाग को खाद्यान्न वितरण में शत-प्रतिशत उपलब्धता और किसानों को यूरिया, डीएपी समय पर उपलब्ध कराने के आदेश मिले। वहीं पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और आरईएस को सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी गई।

कृषि विभाग को खरीफ फसलों के बीज वितरण और शिक्षा विभाग को समय पर किताबें, गणवेश और साइकिल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। विधायक पाठक ने दोहराया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए, यह सभी विभागों की जिम्मेदारी है।

बैठक में एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक, सीईओ जनपद रश्मि पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एस.एन. द्विवेदी समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment