भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश अब आफत बन गई है। लगातार हो रही मूसलधार वर्षा से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। नदियां उफान पर हैं, पुल टूट गए हैं, सड़कों पर जलभराव है और ग्रामीण इलाकों का संपर्क पूरी तरह से कट चुका है। छतरपुर, टीकमगढ़, गुना और अशोकनगर जैसे जिलों में हालात गंभीर हो गए हैं। धसान नदी में बाढ़ के चलते एक पिकअप वाहन बह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुना में 9 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कें तालाब बन गईं। शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए, जिन्हें ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया। खजुराहो में भारी बारिश के चलते रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। तेज बहाव के कारण छतरपुर-पन्ना मार्ग बंद हो गया है। टीकमगढ़ में तालाब ओवरफ्लो होने से शिव शक्ति कॉलोनी में घरों में 3 फीट तक पानी भर गया है। वहीं अशोकनगर में सब्जी मंडी और स्कूल में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों और बच्चों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 9 जिलों में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी दी गई है। मानसून ट्रफ और चक्रवाती सिस्टम के सक्रिय होने से अगले दो दिनों तक बारिश का दौर तेज बना रहेगा। सरकार और प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन राहत और बचाव कार्यों में कई जगह लापरवाही सामने आ रही है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से नदियों-नालों की ओर न जाएं।