enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कंटेनमेंट क्षेत्र में तफरी करना पड़ा मंहगा : चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ....

कंटेनमेंट क्षेत्र में तफरी करना पड़ा मंहगा : चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के पहले कंटेनमेंट क्षेत्र कोल्हूडीह में अनावश्यक रूप से बगैर अनुमति प्रवेश करने व तफरी करने वाले चार बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कमर्जी थाना में आपराधिक मामला दर्ज करते हुये हिरासत में लिया गया है।
कंटेनमेंट क्षेत्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक पी॰एल॰टाडिया ने बताया कि राधेश्याम चतुर्वेदी पिता तेजराम चतुर्वेदी, निवासी ग्राम टीकर, उमेश कुमार पिता अमृतलाल गौतम-गिजवार, उमेश विश्वकर्मा पिता सुखमंत विश्वकर्मा- किरौहा तथा मनीष जायसवाल पिता वनस्पति जायसवाल, निवासी पटेहरा ने 27 मई को तार की बैरिकेटिंग तोड़कर कोल्हूडीह गांव में प्रवेश कर गये थे और गस्ती दल को घूमते मिले।
जबकि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सीधी ने कोल्हूडीह गांव के व्यक्तियों को बाहर जाने व गांव में अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर विगत 12 मई से प्रतिबंध लगा दिया था। इस आशय की होर्डिंग गांव के चारों तरफ सूचनार्थ लगीं हैं। किन्तु अन्य गांव से आये इन चारों ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया। कमर्जी थाना में चारों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76/20 में धारा 188, 270, 34 का मामला काम कर लिया गया है।
विदित हों कि चुरहट विधान सभा क्षेत्रांतर्गत कोल्हूडीह में विगत 12 मई को जिले का पहला करोना पॉज़िटिव मरीज मिला था। इस समय इस गांव मे कुल 5 लोग करोना पॉज़िटिव हैं।

Share:

Leave a Comment