enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामपुर नैकिन के तात्कालीन टीआई पर गिरी गाज,आईजी रीवा कि कार्यवाही....

रामपुर नैकिन के तात्कालीन टीआई पर गिरी गाज,आईजी रीवा कि कार्यवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के रामपुर नैकिन थाने के तात्कालीन टीआई व वर्तमान में सिंगरौली के गढ़वा थाने में पदस्थ डीएन राज पर विभागीय कार्यवाही की गाज गिरी है,उन पर रामपुर नैकिन थाने में पदस्थापना के दौरान अवैध रेत उत्खनन का आरोप सिद्ध पाया गया है,जिसके बाद रीवा आईजी चंचल शेखर द्वारा रीवा एसपी आबिद खान कि जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही करते हुए तीन इंक्रीमेंट रोकने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि जिले के कुछ थाने ऐसे हैं जहां रेत के अवैध उत्खनन का खेल चलता है और इनमें रामपुर नैकिन नंबर वन पर है,और आलम यह है कि पुलिस अधीक्षक चाहे जितनी जांच परख के बाद प्रभारी नियुक्त करें पर रामपुर पहुंचते ही उनका ईमान डोल जाता है व इमानदारी को जंग लग जाता है, तथाकथित मीडियाकर्मी कहे या मीडिया की आड़ में रेत कि दलाली करने वाले,ये अधिकारियों को अपनी गिरफ्तार में कुछ ऐसे जकड़ते है कि बेचारे अपना काम भूल कर रेत की कमाई व अन्य व्यसनों में व्यस्त हो जाते हैं।कुछ ऐसा हाल ही तात्कालीन टीआई डीएन राज का था नाम के टीआई तो वो थे पर काम कोई और ही कर रहा था हालांकि डीएन राज कि कमाई कुछ हुई या नहीं ये तो वो ही बता सकते हैं लेकिन भ्रष्ट होने के बाद भी इनके द्वारा जो ईमानदारी कि चादर सब के सामने ओढ़ी जाती थी उसे रीवा एसपी द्वारा निकाल दी गई है और डीएन राज का असली चेहरा सामने आ चुका हैं।

रेत के अवैध उत्खनन से रामपुर नैकिन क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने वाले तात्कालीन टीआई डीएन राज के विरुद्ध चल रही विभागीय जांच के बाद उन्हें दोषी पाया गया है और उनके तीन इंक्रीमेंट रोक दिए गए हैं। तात्कालीन टीआई पर हुई कार्रवाई उन सभी के लिए सबक है जो ईमानदारी का चोला पहनकर बेइमानों के साथ संक्रिय है और अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने में लगे हैं कहीं उनके चेहरे से भी नकाब न उतर जाए....?

Share:

Leave a Comment