enewsmp.com
Home क्राइम *चर्चित बच्चो के अपरहण तथा हत्या के मामले में आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त*

*चर्चित बच्चो के अपरहण तथा हत्या के मामले में आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त*

सतना (ईन्यूज एमपी)- सप्त‍म अपर सत्र न्यायाधीश सतना श्री प्रदीप कुशवाह द्वारा आरोपी आलोक उर्फ लकी तोमर तनय सतेन्द्र तोमर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुरा थाना बिसन्डा जिला बांदा उ0प्र0 थाना नयागांव के अपराध क्रमाक 26/19 धारा 341, 364 ए , 34 , 25/27 आर्म्स एक्ट , तथा म0प्र0 डकैती एवं व्यपहरण प्रभावी क्षेत्र अधिनियम की धारा 11/13 भादसं0 में आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया । मामले में राज्य की ओर से एडीपीओ धर्मेन्द्र सिंह द्वारा पैरवी की गई ।

अभियोजन प्रवृक्ता हरिकृष्ण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी बृजेश रावत ने थाना नयागांव में रिपोर्ट लिखवाई थी दिनांक 12/02/2019 को फरियादी के बच्चे (प्रियां‍श तथा श्रेयांश ) बस से सद्गुरू पब्लिक स्कूल जानकी कुण्ड में गये थे । जब बस स्कूल की छुट्टी के बाद वापस आ रही थी तो रास्ते् में सद्गुरू कैम्पस के अन्दर दो व्यक्ति स्कूल के अन्दर मोटर साइकल से आए तथा बस को रूकवा कर कट्टा लेकर बस के अन्दर चढ गए तथा बस के अन्दर से प्रियांश व श्रेयांश को अपहरण कर ले गये । उसके पश्चात विवेचना के दौरान आरोपी अपूर्व यादव जो, आरोपी मृतक रामकेश यादव का रिश्तेदार है रामकेश यादव फरियादी बृजेश रावत के यहॉ अपहृत बच्चो को कोचिंग पढाता था। जिससे उसे यह जानकारी हो गयी थी फरियादी बृजेश रावत के पास बहुत पैसा है । पैसे के लालच में मृतक रामकेश यादव, अपूर्व यादव, लकी तोमर , पद्मकांत शुक्ला् , राजू व विक्रमजीत के द्वारा बच्चो के अपहरण की योजना बनाकर बच्चो् का अपहरण किया गया और फरियादी बृजेश रावत से फिरौती के रूप में दो करोड रू0 की मांग की गई । फिरौती की पूरी रकम 20 लाख रू0 तय हो गयी आरोपीगण ने फरियादी बृजेश रावत से 20 लाख रू0 प्राप्त कर लिये तथा उक्त राशि का आपस में वितरण भी किया गया । इसके बावजूद आरोपीगण ने बच्चो की हत्या कर चैन व जाल में बांध कर यमुना नदी पर फेंक दिया ।

Share:

Leave a Comment