enewsmp.com
Home क्राइम मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज।

मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज।

चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन द्वारा मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया ।

खरगोन (ईन्यूज एमपी)-कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आबकारी विभाग कसरावद ने मुखबिर सूचना पर दोगावा कसरावद मार्ग पर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 11 MX 8206 पर सवार आरोपी संजय पिता मंसाराम के अधिपत्य से उक्त मोटरसाइकिल पर बंधी दो प्लास्टिक की केनों में तरल पदार्थ बरामद किया जिसकी विधिवत जांच करने पर उसमें 62 लीटर हाथ पट्टी कच्ची शराब होना पाया गया जिसका वैध लाइसेंस नहीं होने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में मुख्य न्या्यिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

प्रकरण में आरोपी संजय पिता मंसाराम निवासी अहिल्यापुरा तहसील कसरावद पूर्व से जेल में निरूद्ध हैं, इस आधार पर उसने अपनी जमानत हेतु आवेदन माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन श्री सुभाष सोलंकी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसका विरोध अभियोजन की ओर से किया गया जिनके तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

Share:

Leave a Comment