enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर में मिली करोडो़ की सम्पत्ति , रीवा की जांच शेष : लोकायुक्त

सीधी : पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर में मिली करोडो़ की सम्पत्ति , रीवा की जांच शेष : लोकायुक्त

सीधी ( ईन्यूज एमपी)आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत पर एसपी लोकायुक्त रीवा राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में आज राकेश पाण्डेय पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामपुर नैकिन के पैत्रिक गांव भरतपुर स्थित घर में छापामार कार्रवाई की गई । लोकायुक्त एसपी रीवा के अनुसार जांच में करीव एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है ।

भरतपुर स्थित पैत्रिक निवास पर हुई छापेमारी कार्यवाही में 20 सदस्यीय टीम राजपत्रित अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी रही है।
राजेंद्र वर्मा एसपी लोकायुक्त ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से राकेश पाण्डेय निवासी भरतपुर के घर में 20 सदस्यीय टीम के मौजूदगी में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापामार कार्रवाई चल रही है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री पाण्डेय वर्ष 2010 से 2015 तक जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष रहे हैं जो लोक सेवक की श्रेणी में आते हैं , यही कारण है कि लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज दविश देकर एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने की पुष्टि की है । एसपी श्री वर्मा के मुताबिक अभी कार्यवाही समाप्त नही हुई है कारण कि रीवा में मौजूद एम आईजी भवन की जांच होना शेष है ।

Share:

Leave a Comment