enewsmp.com
Home क्राइम नशे के कारोबार में संलिप्त पिता-पुत्र पहुंचे जेल, अवैध गांजा एवं शराब के साथ सरई पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

नशे के कारोबार में संलिप्त पिता-पुत्र पहुंचे जेल, अवैध गांजा एवं शराब के साथ सरई पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

सरई (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर की सतत निगरानी में थाना सरई पुलिस द्वारा अपराधियों की कमर तोड़ कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सरई के नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.2020 को 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 79 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किये गये ।

विवरणः- दिनांक 13.11.2020 को जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोखरी टोला का ज्वाला प्रसाद साहू एवं उसका लड़का काफी मात्रा में अलग अलग जगह पर मादक पदार्थ गांजा एवं शराब काफी मात्रा में रखकर बिक्री कर रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये मौके से दो टीमो का गठन किया जाकर अलग अलग दिशाओं से मुखबिर के बताये स्थानों पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी ज्वाला प्रसाद साहू पिता समारुलाल साहू उम्र 41 वर्ष सा. पोखरीटोला थाना सरई जिला सिंगरौली(म0प्र0) के कब्जे से 25 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 250000 रुपये एवं दूसरी टीम द्वारा आरोपी नीरज साहू पिता ज्वाला प्रसाद साहू उम्र 20 वर्ष सा. पोखरी टोला थाना सरई जिला सिंगरौली (म0प्र) के कब्जे से 79 लीटर अग्रेजी शराब कीमती 35060 रुपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपीगणों को वैधानिक प्रक्रिया बाद गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
विषेष योगदानः-निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ,सउनि0 शिवकुमार दुवे, सउनि0 सम्पत तिवारी,सउनि0 शेषमणि टांडिया ,प्र0आर0 दीपनरायण केवट ,प्र0आर0 मनीष सेन ,आर0 राजेश सिंह ,रविशंकर तिवारी,सदन यादव, सुनील यादव, अशीष त्रिपाठी, बबलू यादव, वंशलाल प्रजापति, गणेश मीणा ,ओमप्राकश शर्मा म0आर0 मीना धुर्वे ।

Share:

Leave a Comment