enewsmp.com
Home क्राइम हत्या के आरोपित की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या,मृतक पर था 10 हजार का ईनाम.....

हत्या के आरोपित की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या,मृतक पर था 10 हजार का ईनाम.....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)-संजय नगर पानी की टंकी के पास रविवार की शाम को राजू राठौर की हत्या में नामजद जीतू पंड़ित की हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों ने जीतू को घेरकर लाठी-डंडों से पहले बेरहमी से पीटा है। उसके बाद उसका मुंह पत्थर से कुचल दिया है। खून में लथपथ हालत में आरोपित का शव पड़ा मिला है। मुंह कुचल जाने के कारण मृतक की पहचान को लेकर पुलिस गफलत में हैं। क्षेत्र के लोग शव को जीतू पंड़ित का बता रहे हैं। क्योंकि जीतू के परिवार के सदस्य जेल में हैं। शुरुआती जांच में हमलावरों की संख्या में 4 से अधिक बताइ गई है। जीतू राठौर ने 2 अक्टूबर को पैसों के लेन-देन के विवाद पत्नी व बहन की मदद से राजू राठौर की हत्या कर दी थी। लाश को आटो में रखकर सिंध नदी में फेंक दी थी। पुलिस राजू राठौर के हत्या में नामजद अन्य आरोपितों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस जीतू की तलाश कर रही थी। आरोपित की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस का पहला संदेह राजू राठौर के परिवार पर है। पुलिस ने पड़ताल के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया था। इसी बीच बारिश हो जाने के कारण स्पॉट धूल गया।

रविवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि संजय नगर पानी की टंकी के पास घनी बस्ती में एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। गली में युवक का शव खून में लथपथ हालत में पड़ा हैं। जनकगंज थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गली में युवक का शव पड़ा था। मुंह पत्थरों से कुचला हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 4 से अधिक लोगों ने पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा है। उसके बाद युवक के मुंह पत्थरों से कुचल दिया है। टीआइ संजीव नयन शर्मा ने कहा कि मृतक जीतू ही है। मृतक की पत्नी व बहन जेल में होने के कारण आधिकारिक रूप से शव की पहचान नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि मृतक जीतू पंड़ित है। जीतू की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस भी जीतू की तलाश कर रही थी। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद शव को पहचान के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया है।

Share:

Leave a Comment