enewsmp.com
Home क्राइम सपेरे का सहारा बनी कोतवाली पुलिस,देखें पूरा मामला.....

सपेरे का सहारा बनी कोतवाली पुलिस,देखें पूरा मामला.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शहडोल से आए सपेरे का कपड़े दस्तावेज एवं नकदी से भरे चोरी हुए झोले को 6 घंटों के भीतर ढूंढकर फरियादी को सौंपा।

बता दें कि आज दिनांक को फरियादी लखन नाथ जोगी सपेरा पिता श्रीनाथ जोगी सपेरा उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 जयसिंहनगर जिला शहडोल, का कपड़े आवश्यक दस्तावेज एवं पैसों से भरा झोला हिरण नदी जोगीपुर में नहाते वक्त अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था जिसकी शिकायत पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उप निरीक्षक केदार परोहा के नेतृत्व में टीम गठित कर चोर की पतारसी हेतु रवाना किया गया।
जिसपर टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से शीघ्र ही उक्त सामानों से भरा बैग ढूंढ कर फरियादी को वापस करते हुए सामान की जांच कर लेने के लिए कहा गया जो सही पाया गया जिसके पश्चात चोरी के सामान को फरियादी को सुपुर्द कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। फरियादी पुलिस की दुहाई देते हुए हंसी खुशी वापस अपने घर चला गया।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक केदार परोहा आरक्षक विक्रम, शिवेंद्र मिश्रा एवं रोहित का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment