enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन....

जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन....

सीधी(ईन्यूज एमपी) मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा के आदेशानुसार आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार तथा आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने हेतु दिनांक 03 मार्च 2021 को संपूर्ण म.प्र. में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में जिला सीधी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला न्यायालय परिसर से प्रातः 10 बजे हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। जन जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शत् प्रतिशत उपलब्धता हेतु दिनांक 01 मार्च से 31 मार्च तक ‘‘आपके द्वार-आयुष्मान’’ माह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य शासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है।

जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवर है तथा यह योजना किसी भी जाति या धर्म आधारित मतभेद से उठकर, भारत के गरीबों को लाभान्वित करती है। जिला न्यायाधीश ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना के अंतर्गत पात्रता अनुसार व्यक्ति तथा संबल कार्ड एवं राशन कार्डधारी परिवार पात्र व्यक्ति होते हैं। पात्र व्यक्तियों को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर होता है, अर्थात पात्र व्यक्तियों द्वारा इस राशि के अधीन समस्त शासकीय चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेज एवं शासन द्वारा चिन्हित प्रायवेट चिकित्सालयों में इलाज कराया जा सकता है। श्री सिंह ने बताया कि देश में गरीब एवं वंचित परिवारों को चिकित्सा देखभाल और स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिये शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजना की श्रृखंला में आयुष्मान भारत योजना एक क्रांतिकारी कदम है जो गरीब व्यक्तियों को उनकी जेब से खचे किये बिना स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में सक्षम बनायेगा।

जन जागरूकता रैली के शुभारंभ से पूर्व जिला न्यायाधीश ने कोविड-19 के बारे में बताते हुये कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण भले ही प्रारंभ हो चुका है किन्तु विगत दिवसों में कोविड-19 के प्रकरण तेजी से बढे हैं। उपस्थित समस्त न्यायिक, प्रशासनिक अधिकारियों एव समस्त जनसामान्य को जिला न्यायाधीश ने शासन द्वारा निर्मित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाईश दी तथा न्यायालय परिसर मास्क विहीन व्यक्तियों को स्वयं ही मास्क वितरित किये। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिये निर्देशित किया तथा जनसामान्य से एवं पात्र व्यक्तियों से आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाने की अपील की। अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवीलाल सोनिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला न्यायाधीश श्री सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 31 मार्च 2021 तक सीधी में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों आयुष्मान कार्ड तैयार करवाने का प्रयास पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं प्रशासन के सहयोग से ‘‘आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान के तहत किया जायेगा। इस अवधि के दौरान समस्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क तैयार किये जावेगें। यदि किसी पात्र यक्ति का कार्ड नहीं बन पा रहा है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

जागरूकता रैली के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, विशेष न्यायाधीश ममता जैन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुनील जैन, अध्यक्ष अभिभाषक संघ बृजेन्द्र सिंह बघेल एवं अधिवक्तागण तथा वीरेन्द्र कुमार प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश आर.पी.कतरौलिया, योगराज उपाध्याय तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, राजेश सिंह चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा पंचम अपर जिला न्यायाधीश, ललित कुमार झा प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सीधी, तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश सीधी, विवेक कुमार सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी, अशोक त्रिपाठी न्यायिक मजिस्टेट, प्रीति पाण्डेय न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार परिहार न्यायिक मजिस्ट्रेट, विशद गुप्ता ट्रेनिंग जज, शुभांशु ताम्रकार ट्रेनिंग जज एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव मिश्रा, आयुष्मान योजना के समन्वयक रविशंकर तिवारी सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्ध पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेटियर्स, नर्सिंग छात्रायें, आशा कार्यकर्तायें तथा प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

जन जागरूकता रैली में बाइक रैली तथा पथ-चलन हुआ। रैली का समापन जिला चिकित्सालय परिसर में हुआ जहां पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसामान्य को आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे ने इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ है, जिसमें जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राही तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष के, को-र्मोबिड हितग्राही पात्र होंगे एवं पात्र हितग्राही कोविड-19 का टीका शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क लगवा सकेंगे।

Share:

Leave a Comment