सीधी(ईन्यूज़ एमपी):मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के उज्जैन जिले के नलवा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रूपये 1543.16 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 56.74 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। इसी क्रम में 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेण्डर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सीधी जिले के 02 लाख 9 हजार 796 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 25 करोड़ 48 लाख 2 हजार 150 रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस रिफिल के लिए सीधी जिले के 46573 हितग्राहियों को 57 लाख 56 हजार 414 रूपये की राशि अंतरित की गई। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास प्रवेश मिश्रा, परियोजना अधिकारी चुरहट शिवानंद शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा हितग्राहियों द्वारा सहभागिता की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 9 हजार 796 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 404 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 220, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 44 हजार 128, जनपद पंचायत सीधी में 54 हजार 630 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 51 हजार 584 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 06 हजार 157, नगर परिषद चुरहट में 02 हजार 433, नगर परिषद मझौली में 02 हजार 95 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 02 हजार 145 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत जिले के 107743 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीधी जिले के 01 लाख 07 हजार 743 पात्र हितग्राहियों के खाते में 06 करोड़ 46 लाख 45 हजार 800 रूपये की राशि अंतरित की गई। जनपद पंचायत कुसमी के 7274, मझौली के 13808, रामपुर नैकिन के 22505, सीधी के 28702 एवं सिहावल के 29352 पात्र हितग्राहियों को 600 प्रति हितग्राही के मान से राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार नगरीय निकाय अंतर्गत सीधी के 2532, मझौली के 1187, चुरहट के 1282 एवं रामपुर नैकिन के 1101 पात्र हितग्राहियों के खाते मे राशि अंतरित की गई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 56446, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 12062, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन योजना के 2271, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 713, मंदबुद्धि/वहुविकलांग को आर्थिक सहायता योजना के 1661, सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा योजना के 9011, सामाजिक सुरक्षा पेंशन परित्यक्ता पेंशन योजना के 293, सामाजिक सुरक्षा पेंशन निःशक्त पेंशन योजना के 7471, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि के 2418, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कल्याणी पेंशन योजना के 15384, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के 13 हितग्राहियों के खाते में 600 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई।