enewsmp.com
Home सीधी दर्पण उत्तर प्रदेश से हो रही अबैध डीजल की सप्लाई , कमर्जी पुलिस ने धर दवोचा ....

उत्तर प्रदेश से हो रही अबैध डीजल की सप्लाई , कमर्जी पुलिस ने धर दवोचा ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में अबैध तरीके से आयात निर्यात हो रहे अबैध डीजल के मामले में कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने वड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । अबैध तरीके से 1440 लीटर डीजल की सप्लाई करने वाले आरोपी रामायण प्रसाद केवट पिता बाबूलाल केवट निवासी मड़िला थाना कमर्जी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

बताया गया है कि थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एंबुलेंस वाहन में एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से डीजल लेकर आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 0844 को रोक कर वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें ड्रमों में 1440 लीडर डीजल लोड पाया गया। आरोपी का यह कृत्य डीजल की कालाबाजारी 3/7 ईसी एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त वाहन तथा वाहन चालक को थाना लाकर डीजल जप्त करते हुए आरोपी चालक रामायण प्रसाद केवट पिता बाबूलाल केवट तथा वाहन स्वामी बालकृष्ण प्रधान पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह , सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न भारती, जगदंबा पांडे, प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, अवधेश कुशवाहा , अमर सिंह तथा चालक आरक्षक अजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment