enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आगाज , कोतवाली और पूजापार्क में ....

सीधी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की आगाज , कोतवाली और पूजापार्क में ....

सीधी(ईन्यूज एमपी) महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बिभिन्न जगहों पर आज कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं , कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने संम्बोधित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवम महिलाओं को आगे बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सीधी नहर हादसे की बात कहते हुए बताया कि जिस वक्त नहर में बस पलटी खाई और जाकर नहर में 3से 4 वार पलटी ली उस वक्त बेटी शिवरानी ने साहस जुटाकर नहर में कूदी और 7 लोगों की जान बचाई उस बेटी को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आज देश में बेटी और बेटों में कोई अंतर नहीं है आज हमारे देश की बेटियां वह करके दिखा रही हैं जो लड़कों में करने का साहस नहीं है देश की बेटियां हमारे सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

बता दें सिटी कोतवाली थाना सीधी में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले , एसडीएम नीलाम्बर मिश्र तहसीलदार लक्ष्मीकांत मिश्र , थाना टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा , जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्र एवं गणमान्य नागरिक , मीडिया कर्मी व अभिभावक एवं छात्राएं कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Share:

Leave a Comment