enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एमपी हाई कोर्ट में 32 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया प्रारंभ ...

एमपी हाई कोर्ट में 32 पदों पर भर्ती, प्रक्रिया प्रारंभ ...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एमपी हाईकोर्ट कोर्ट ने भर्ती अभियान शूरू करते हुए लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कुल 32 रिक्त पदों को भरा जाना है। नोटफिकेशन 17 फरवरी 2021 को जारी हुई था, जिसके बाद 26 फरवरी 2021 से ऑनलान आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2021 है। यानी जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए अब भी मौका है। ध्यान रहें, यह आवेदन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर ही करना है।

लॉ क्लर्क कम रिसर्च असिस्टेंट पदों के लिए चुने गए प्रतिभागियों को को 20000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। उचित समय पर परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा। आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इनके अलावा 5 साल का इंटिग्रेटेड लॉ कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना अनिवार्य है। आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानी 18 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी।

Share:

Leave a Comment